....

सुशासन के संकल्प का परिणाम है परिवहन चेक पोस्ट संबंधी निर्णय : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

 भोपाल  : गुरूवार, जुलाई 4, 2024/ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मध्यप्रदेश के सीमावर्ती जिलों में परिवहन विभाग की चेक पोस्ट व्यवस्था को बंद करने के निर्णय का स्वागत करते हुए प्रदेश के सभी ट्रक मालिकों ने आभार माना है। ट्रक मालिक, ट्रांसपोर्टर्स लम्बे समय से इन जांच चौकियों को बंद करने की मांग कर रहे थे। इंदौर क्षेत्र 3 के विधायक गोलू शुक्ला एवं राऊ विधायक मधु वर्मा के नेतृत्व में ट्रक मालिकों ने भेंट की। उन्होंने चेक पोस्ट बंद कर गुजरात प्रणाली की तर्ज पर चेकिंग पॉइंट की व्यवस्था लागू करने पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव का अभिनंदन कर धन्यवाद किया गया।



मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सुशासन के संकल्प के अनुसार यह निर्णय लिया गया है। इससे परिवहन विभाग के राजस्व में बढ़ोत्तरी होगी। ट्रक ऑपरेटर्स और ट्रांसपोर्टर्स के पदाधिकारियों ने कहा कि यह निर्णय बहु प्रतीक्षित था। एसोसिएशन के पदाधिकारियों और सदस्यों ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव द्वारा लिया गया यह निर्णय ऐतिहासिक है और इससे वाहन चालकों और वाहन मालिकों को अपार प्रसन्नता हुई है। प्रदेश में आवागमन व्यवस्था में वृद्धि और आसानी के साथ ही राजस्व वृद्धि होगी। परिवहन लागत कम होने का लाभ अंतत: आमजन को मिलेगा।


मुख्यमंत्री डॉ. यादव का ट्रक आपरेटर्स और ट्रांसपोर्टर्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमृत लाल मदान, चेयरमेन कोर कमेटी मंजीत सिंह, इंदौर से सीएल मुकाती, अध्यक्ष चेयर मेन राजेन्द्र त्रेहन और अजय शर्मा, हर गोविंद चौकसे, अशोक गुप्ता, सतीश शर्मा, राजेश तिवारी, गोविंद रूपानी, छतरसिंह भाटी, दिनेश जैन, अजीज भाई, राजेश सिंह चंदेल, संजीव अरोरा, पवन शर्मा, दीपक खण्डेलवाल, राकेश चौधरी, गणेश जाट, दिनेश गुर्जर आदि ने आभार व्यक्त किया।


Share on Google Plus

click newsroom

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment