....

पूर्वी लद्दाख पर ड्रैगन की तिरछी नजर

 पूर्वी लद्दाख पर ड्रैगन की तिरछी नजर

चीन के नापाक मंसूबे एक बार फिर सामने आए हैं। मीडिया में आई रिपोर्ट के मुताबिक चीन ने पूर्वी लद्दाख के कुछ इलाकों में खुदाई शुरू की है। उपग्रह की मदद से दुनिया के कई प्रमुख भौगोलिक इलाकों पर नजर रखने वाली संस्था- ब्लैकस्काई की तरफ से जारी कुछ तस्वीरों के विश्लेषण से पता लगा है कि चीन पूर्वी लद्दाख में पैंगोंग झील के पास खुदाई कर रहा है। इन तस्वीरों के मुताबिक 2021-22 में चीनी सैनिकों ने इसी इलाके में सैन्य अड्डा बनाया था। यहां कुछ अंडरग्राउंड बंकर भी बनाए गए हैं, जिनका इस्तेमाल ईंधन, हथियार और सैन्य रसद को सुरक्षित रखने के लिए किया जाता है। उपग्रह की मदद से क्लिक की गई तस्वीरों के हवाले से ब्लैकस्काई के विश्लेषकों का मानना है कि चीन की सेना पूर्वी लद्दाख में पैंगोंग झील के आसपास के क्षेत्र में लंबी अवधि के लिए खुदाई कर रही है|


पैंगोंग झील के उत्तरी किनारे पर सिरजाप में चीनी सेना- पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) का सैन्य अड्डा है। झील के आसपास ड्यूटी पर तैनात किए जाने वाले चीन सैनिकों का मुख्यालय भी इसी क्षेत्र में है। यह स्थान इसलिए भी अधिक संवेदनशील है क्योंकि चीनी सेना ने वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) से केवल पांच किलोमीटर दूर सैन्य अड्डे का निर्माण किया है। इस भूभाग पर भारत दावा करता रहा है, लेकिन चीन अपनी हेकड़ी दिखाकर मनमानी पर अड़ा है। खास बात यह है कि मई, 2020 में एलएसी पर गतिरोध शुरू होने से पहले यह इलाका पूरी तरह खाली था और इस क्षेत्र में किसी भी तरह की खुदाई या निर्माण कार्य की शुरुआत नहीं हुई थी।

Share on Google Plus

click vishvas shukla

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment