रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में ए ग्रेड मिलने के बाद दूरस्थ शिक्षा में पढ़ने का मिलेगा मौका
जबलपुर। रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय को नैक से ए ग्रेड मिल चुका है, जिसके बाद अब दूरस्थ शिक्षा के तहत नए पाठ्यक्रम प्रारंभ हो पाएंगे। इससे हजारों विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा जो नियमित शिक्षा नहीं हासिल कर पाते हैं। दरअसल, अभी विद्यार्थियों के लिए इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय और भोज मुक्त विश्वविद्यालय, चित्रकूट विश्वविद्यालय से दूरस्थ शिक्षा लेने का विकल्प है।
रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में पूर्व में दूरस्थ शिक्षा के तहत बीए, बीकाॅम, बीएससी समेत कई व्यावसायिक पाठ्यक्रम संचालित थे, लेकिन बाद में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग से सिर्फ ए ग्रेड विश्वविद्यालय द्वारा ही दूरस्थ शिक्षा का संचालन करने का नियम लागू हुआ। इस वजह से रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में यह कोर्स बंद हो गए थे। अब जबकि ए ग्रेड मिल चुका है, विश्वविद्यालय में वर्षाें से बंद दूरस्थ शिक्षा के पाठ्यक्रम प्रारंभ कर पाएगा।
0 comments:
Post a Comment