....

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प रिपब्लिकन पार्टी के आधिकारिक उम्मीदवार घोषित

वाशिंगटन : मंगलवार, जुलाई 16, 2024/ रिपब्लिकन पार्टी की ओर से पूर्व अ‍मरीकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप को राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में अधिकारिक तौर पर नामांकित किया गया है। कल रात मिलवॉकी में रिपब्लिकन नेशनल कमेटी के प्रतिनिधियों से बहुमत हासिल करने के बाद उनका नामांकन अधिकारिक हो गया। 2016 में जीतने और 2020 में राष्ट्रपति जो बाइडेन से हारने के बाद यह श्री ट्रंप का लगातार तीसरा नामांकन है। 



अमरीकी राष्ट्रपति चुनाव इस वर्ष नवंबर महीने में होने जा रहा है। ट्रंप ने घोषणा की कि ओहियो के सीनेटर जे. डी. वांस उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार होंगे। वे एक पूर्व वैंचर कैपिटलिस्ट और आत्मकथा हिलबिली एलेजी के लेखक हैं। सीनेटर वांस को चुनकर ट्रंप ने यह दिखा दिया है कि वे अगले चुनाव में पेंसिलवेनिया, मिशिगन और विस्कॉन्सिन जैसे मिडवेस्ट के मुख्य राज्यों पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। पिछले सप्ताह शनिवार को श्री ट्रंप की एक रैली में हुई गोलीबारी के बाद वांस का चयन अशांत चुनाव अभियान के समय में हुआ है।


Share on Google Plus

click newsroom

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment