....

नेपाल के काठमांडू में त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक निजी एयरलाइन कंपनी का विमान उड़ान भरने के दौरान दुर्घटनाग्रस्त

 काठमांडू : गुरूवार, जुलाई 25, 2024/ नेपाल में, कल सुबह काठमांडू से पोखरा के लिए प्रस्थान करते समय सौर्य एयरलाइंस की 9 एन एएमई उड़ान दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें विमान में सवार अठारह लोगों की मौत हो गई।


उड़ान भरते समय, यह त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के ‘रनवे’ के पूर्व में एक खाई में गिर गया और दुर्घटनाग्रस्त हो गया और तुरंत आग लग गई। नेपाल के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के अनुसार, विमान में सवार 19 लोगों में से 18 लोगों की मौत हो गई। इसमें कहा गया, शवों को त्रिभुवन यूनिवर्सिटी टीचिंग हॉस्पिटल (टीयूटीएच) ले जाया गया। बचाए गए फ्लाइट कैप्टन मनीष रत्न शाक्य का वर्तमान में सिनामंगल के केएमसी अस्पताल में इलाज चल रहा है। दुर्घटना के बाद प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली और गृह मंत्री रमेश लेखक काठमांडू के त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पहुंचे।  लोगों के निधन पर प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने दुख जताया है।


विमान दुर्घटनाग्रस्त स्थल पर पहुंचे प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने जांच के आदेश दिए थे। विमानस्थल से अपने दफ्तर पहुंचने के बाद कैबिनेट की आपात बैठक बुलाई गई, जिसमें विमान हादसे को लेकर कई फैसले किए गए। सरकार ने विमान हादसे में मारे गए लोगों के प्रति श्रद्धांजलि देते हुए आज (गुरुवार) राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है। दरअसल नेपाल की राजधानी काठमांडू के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बुधवार सुबह उड़ान भरने के दौरान एक निजी एयरलाइन कंपनी सौर्य एयरलाइंस का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। विमान में कुल 19 लोग सवार थे, जिनमें से 18 लोगों की मौत हो गई।


कैबिनेट की बैठक के बारे में जानकारी देते हुए सरकार के प्रवक्ता पृथ्वी सुब्बा गुरूंग ने कहा कि गुरुवार को देशभर के सरकारी दफ्तरों और विदेश में रहे नेपाली नियोग में राष्ट्रीय झंडा को आधा झुकाने का फैसला किया गया है। उन्होंने कहा कि इस दुर्घटना में घायल पायलट के संपूर्ण इलाज का खर्च नेपाल सरकार के तरफ से किया जाएगा।




Share on Google Plus

click newsroom

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment