....

व्यापारियों की हर समस्या का होगा समाधान - आलोक शर्मा

 भोपाल : बुधवार, जुलाई 17, 2024/ भारतीय जनता पार्टी के भोपाल सांसद आलोक शर्मा मंगलवार को चौक बाजार, जुमेराती, लखेरापुरा, काजीपुरा व सर्राफा क्षेत्र के व्यापारियों के बीच पहुंचे। जहां व्यापारियों ने आलोक शर्मा का पुष्प वर्षाकर भव्य स्वागत किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर खुशी जाहिर की है।



इस अवसर पर व्यापारियों को संबोधित करते हुए सांसद आलोक शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जनता ने देश में एक स्थाई सरकार दी है। भारत 2047 तक विकसित देशों की श्रेणी में अग्रिम पंक्ति में खड़ा होगा। मोदी जो कहते हैं वो करते भी हैं। विकास और जनकल्याण की उनकी सोच ने आज देश को 11वें स्थान से पांचवे नंबर की अर्थव्यवस्था पर ला दिया। पुराने भोपाल में पार्किंग से लेकर व्यापारियों की हर समस्या का समाधान किया जाएगा।


सांसद शर्मा से व्यापारी एक स्वर में बोले - नरेंद्र मोदी के लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर सभी व्यापारियों में खुशी का माहौल है। मोदी के हाथों में देश सुरक्षित है प्रगति भी कर रहा है। स्थायी सरकार से हमें उम्मीदें हैं।


चौक बाजार पर पहुंचे सांसद आलोक शर्मा का मनीष अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल, किशन बंसल, राजेश गर्ग, सतीश जैन, चंद्र मोहन अग्रवाल, सुमित गर्ग, शशि भूषण जौहरी, ओम प्रकाश जरीवाला, गांधी व  राजा ने साफा बांधकर, पुष्प वर्षा कर जोरदार स्वागत किया। इस अवसर सांसद शर्मा ने व्यापारियों को पौधे वितरित किए और प्रधानमंत्री के आवहन एक पेड़ मां के नाम रोपने का संकल्प दिलाया।

Share on Google Plus

click newsroom

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment