....

बीना विधानसभा उपचुनाव की रणनीति पर जीतू पटवारी ने स्थानीय वरिष्ठ नेताओं, ब्लाक अध्यक्षों, मण्डलम, सेक्टर प्रभारियों से की चर्चा

 भोपाल  : शनिवार, जुलाई 13, 2024/ निकट भविष्य में सागर जिले की बीना विधानसभा में उपचुनाव होना नियत है प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने आज बीना विधानसभा के वरिष्ठ नेताओं, ब्लॉक अध्यक्षों, मंडलम सेक्टर के अध्यक्ष जिला प्रभारी और कांग्रेसजनों के साथ बैठक कर बीना विधानसभा उपचुनाव की रणनीति पर चर्चा की।



प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि बीना में उपचुनाव की स्थिति निर्मित होने का कारण कांग्रेस से चुनाव जीतकर भाजपा में शामिल हुई निम्रला सप्रे हैं, जिन्होंने कांग्रेस ही नहीं जनता के साथ बड़ा विश्वासघात किया है। लेकिन अब बीना की जनता के साथ हुये विश्वासघात की कीमत चुकाने का समय आने वाला है। बीना के साथ ही विजयपुर और बुधनी विधानसभा में भी उपचुनाव होना है और भारतीय जनता पार्टी इन सीटों को जीतने के लिए साम दाम दंड भेद की नीति अपनाकर शासन, प्रशासन और पैसा का दुरूपयोग कर पूरी ताकत झोंक देगी। भाजपा द्वारा सत्ता सुख की भूख मिटाने के लिए लोकतंत्र का लगातार गला घौंटा जा रहा है।


पटवारी ने कहा कि बीना की जनता के साथ हुये विश्वासघात का बदला लेेने का समय आ गया है, जिसमें कांग्रेस के एक-एक कार्यकर्ता एकजुटता के साथ मैं नहीं हम की भावना के साथ काम करें। आज प्रदेश का हर वर्ग परेशान है, किसान हो, मजदूर हो, महिलाएं हो, युवा हो सभी के साथ भाजपा सरकार कुठाराघात कर रही है। प्रदेश में कर्ज, क्राईम और करप्शन की सरकार चल रही है।


बीना विधानसभा उपचुनाव की रणनीति के लिए क्षेत्र के कांग्रेस नेतागण पूर्व मंत्री प्रभुसिंह ठाकुर, सागर लोकसभा प्रत्याशी गुड्डू राजा बुंदेला, जिला प्रभारी अवनीश भार्गव, राव यादवेन्द्र सिंह यादव, बीना विधानसभा उपचुनाव के लिए नियुक्त प्रभारी अजय दांतरे, लखन घनघोरिया, पूर्व विधायक कुणाल चौधरी, जिला अध्यक्ष आनंद अहिरवार सहित अन्य कांग्रेसजनों ने भी अपने विचार व्यक्त किये।


बैठक में उपस्थित पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, प्रदीप अहिरवार, ममता अहिरवार, वीरसिंह यादव, विमला अहिरवार, शिवानी अहिरवार, विनोद पोरिया, राजेन्द्र सिंह ठाकुर, सुरेश तिवारी सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ चर्चा कर योग्य प्रत्याशी का चयन करने हेतु रायसुमारी की गई।  


Share on Google Plus

click newsroom

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment