....

नवी मुंबई, ठाणे, पनवेल में मूसलाधार बारिश



मुंबई उपनगर समेत महाराष्ट्र के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई है। नवी मुंबई के साथ-साथ ठाणे, पनवेल के कई इलाकों में बारिश का कहर देखने को मिल रहा है। मूसलाधार बारिश के कारण कई सड़कें नदियों में तब्दील हो गई हैं। जलभराव से अनेक इलाकों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।


ठाणे जिले के शाहपुर इलाके में रात से हो रही भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। इसका असार मुंबई लोकल ट्रेनों पर भी पड़ा। अधिकारियों ने बताया कि सुबह करीब साढ़े छह बजे भारी बारिश के कारण आटगांव और तानसेत के बीच पटरियों पर मिट्टी आ गई और वाशिंद स्टेशन के पास एक पेड़ गिरने से पटरियां ब्लॉक हो गईं। जिससे कल्याण-कसारा लाइन ठप पड़ गई। इसका असर लोकल ट्रेनों के अलावा लंबी दूरी की ट्रेनों पर भी पड़ा। हालांकि अब पटरियों से मिट्टी, पत्थर को हटा दिया गया हैं।

इसी तरह ओवरहेड वायर पर पेड़ गिरने से दो घंटे तक यातायात ठप रहा। वाशिंद के पास ओवरहेड वायर का एक खंभा झुक गया और एक ट्रेन का पेंटोग्राफ उसमें उलझ गया था। रेलवे प्रशासन ने युद्ध स्तर पर काम किया और ट्रेनों की आवाजाही शुरू की।

Share on Google Plus

click vishvas shukla

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment