....

नेपाल के काठमांडू में टेक ऑफ करते समय विमान दुर्घटनाग्रस्त

 नेपाल के काठमांडू में टेक ऑफ करते समय विमान दुर्घटनाग्रस्त

 नेपाल के काठमांडू में बुधवार को बड़ा विमान हादसा हो गया। त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (TIA) से पोखरा के लिए उड़ान भरते समय सौर्य एयरलाइंस का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में 19 लोग सवार थे। राहत तथा बचाव कार्य जारी है। स्थानीय मीडिया के अनुसार, अब तक 5 शव बरामद किए गए हैं। एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है।



विमान में आम यात्री नहीं थे, लेकिन टेक्निकल टीम के 19 सदस्य सवार थे। अभी हताहतों के बारे में जानकारी नहीं मिली है। राहत तथा बचाव कार्य जारी है। काठमांडू पोस्ट ने त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के सूचना अधिकारी के हवाले से बताया कि दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद विमान से धुआं निकलता देखा गया। दमकलकर्मी और सुरक्षाकर्मी स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश कर रहे हैं।

नेपाल में लगातार विमान हादसे हो रहे हैं। 2023 की एक रिपोर्ट के अनुसार, 12 सालों में 21 विमान हादसे हुए हैं। सबसे बड़ा हादसा 1992 में काठमांडू में हुआ था और 167 लोगों की मौत हुई थी।

Share on Google Plus

click Anonymous

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment