....

अक्षय की ‘सरफिरा’ का हुआ बुरा हाल


अक्षय कुमार की ‘सरफिरा’ को रिलीज हुए 12 दिन हो गए हैं। फिल्म की कमाई हर दिन घटती जा रही है। फिल्म फ्लॉप कैटेगरी की तरफ बढ़ रही है। मेकर्स को जो भी फिल्म से उम्मीद थी सरफिरा उस पर खरी नहीं उतर पाई। सरफिरा धीरे-धीरे कलेक्शन कर रही थी तब ही विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी की फिल्म ‘बैड न्यूज’ रिलीज हो गई है। ऐसे में ‘सरफिरा’ का कलेक्शन धड़ाम हो गया। मंगलवार को भी अक्षय की फिल्म ने न के बराबर कमाई की है। करोड़ों से फिल्म लाख कमाने लगी है। Sacnilk के आंकड़ों को देखकर मेकर्स भी इस हफ्ते की कमाई देखकर परेशान हो रहे हैं।


फिल्म ‘सरफिरा’ ने मंगलवार को बेहद कम कमाई की है। रिलीज के 12वें दिन यानी मंगलवार 23 जुलाई को अक्षय कुमार और राधिका मदान की ‘सरफिरा’ ने महज 35 लाख की कमाई की है। अब फिल्म का कुल कलेक्शन 21.80 करोड़ रुपए हो गई है।

Share on Google Plus

click Anonymous

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment