....

भारत में गिरोह चला रहे हैं कनाडा में बैठे आतंकी

 

पंजाब में जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने कुख्यात लखबीर लांडा गिरोह के पांच और सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही तीन पिस्तौल और कारतूसों का जखीरा बरामद किया है। लांडा को आतंकी घोषित किया गया है और वह कनाडा से गैंग आपरेट कर रहा है। अब तक इस गिरोह के 13 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस आयुक्त स्वपन शर्मा ने बताया कि संगठित अपराध पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने इन खूंखार बदमाशों को गिरफ्तार किया है जो हत्या और जबरन वसूली जैसे जघन्य अपराधों में शामिल थे। शर्मा ने बताया कि इस दौरान दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और उनके पास से एक .32 बोर रिवॉल्वर बरामद की गई।


पुलिस कमिश्नर ने बताया कि पुलिस ने अब पांच खूंखार गैंगस्टरों को गिरफ्तार किया है जिनमें सिमरनजीत सिंह उर्फ सिम्मा निवासी गांव संगतपुरा, थाना चोहला साहिब, जिला तरनतारन , परमजीत सिंह उर्फ पम्मा निवासी गांव यमराय, थाना गोइंदवाल साहिब, जिला तरनतारन, दिलबाग सिंह उर्फ बागा निवासी गांव बड़े सभरा, थाना तरनतारन, दिलप्रीत सिंह निवासी गांव हरिके, थाना हरिके, जिला तरनतारन और साजनदीप सिंह उर्फ साजन निवासी गांव कुट्टीवाला, थाना पट्टी, जिला तरनतारन शामिल हैं। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान परमजीत सिंह उर्फ पम्मा ने 30 बोर की एक पिस्तौल और एक कारतूस रखने की बात स्वीकार की है तथा दूसरे आरोपी सिमरनजीत सिंह उर्फ सिम्मा ने 32 बोर की एक पिस्तौल और एक कारतूस रखने की बात स्वीकार की है।

Share on Google Plus

click vishvas shukla

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment