....

झारखंड विधानसभा में हेमंत सोरेन सरकार ने जीता विश्वास मत

 रांची : सोमवार, जुलाई 8, 2024/ झारखंड विधानसभा में आज हेमंत सोरेन सरकार ने विश्वास मत जीत लिया। झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के नेतृत्व वाले गठबंधन के 45 विधायकों ने विश्वास प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया। इससे पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव पेश किया, जिस पर बहस हुई। मत विभाजन के दौरान विपक्ष ने जमकर हंगामा किया और सोरेन सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। विश्वास मत के बाद सदन अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया।



48 वर्षीय सोरेन ने कथित भूमि घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जमानत मिलने के एक सप्ताह के भीतर 4 जुलाई को राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी। आज मंत्रियों का शपथ समारोह आयोजित होने की संभावना है। मंत्रिमंडल में नए चेहरों को शामिल किये जाने की संभावना है।

Share on Google Plus

click newsroom

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment