....

प्रधानमंत्री और गृहमंत्री ने केन्‍द्रीय रिजर्व पुलिस बल के स्‍थापना दिवस पर शुभकामनाएं दी

 नई दिल्ली : शनिवार, जुलाई 27, 2024/ प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने केन्‍द्रीय रिजर्व पुलिस बल के स्‍थापना दिवस पर बल के कर्मियों को शुभकामनाएं दी हैं।प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने सभी केंद्रीय रिजर्व


पुलिस बल कर्मियों को स्थापना दिवस पर शुभकामनाएं दी हैं और कहा है कि राष्ट्र के प्रति उनका अटूट समर्पण और निरंतर सेवा वास्तव में सराहनीय है। प्रधानमंत्री ने एक एक्स पोस्ट में कहा “स्थापना दिवस के अवसर पर, सभी सीआरपीएफ कर्मियों को मेरी शुभकामनाएं। राष्ट्र के प्रति उनका अटूट समर्पण और अथक सेवा वास्तव में सराहनीय है। वे हमेशा साहस और प्रतिबद्धता के उच्चतम मानकों के पक्षधर रहे हैं। हमारे राष्ट्र को सुरक्षित रखने में उनकी भूमिका भी सर्वोपरि है।


केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के स्थापना दिवस पर सीआरपीएफ कर्मियों और उनके परिवार के सदस्यों को बधाई दी। अमित शाह ने एक्स पर पोस्ट किया, ”सीआरपीएफ कर्मियों और उनके परिवार के सदस्यों को उनके स्थापना दिवस पर बधाई।


सीआरपीएफ ने अपनी स्थापना के बाद से ही राष्ट्रीय सुरक्षा को अपना मिशन बना लिया है। बल के बहादुर जवानों ने अपनी जान की परवाह किए बिना इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है और हर बार विजयी हुए हैं। मैं सीआरपीएफ के उन शहीदों को नमन करता हूं जिन्होंने कर्तव्य निभाते हुए अपने प्राणों की आहुति दे दी।”


सीआरपीएफ स्थापना दिवस 27 जुलाई को मनाया जाता है, क्योंकि इसी दिन 1939 में क्राउन प्रेपरेटरी फोर्स के रूप में इसकी स्थापना की गई थी। बाद में इसका नाम बदलकर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) कर दिया गया। यह भारत का सबसे बड़ा अर्धसैनिक बल है, जिसका मुख्य कार्य देश की आंतरिक सुरक्षा बनाए रखना है। यह बल गृह मंत्रालय के अधीन कार्य करता है और देश के विभिन्न हिस्सों में तैनात है।




Share on Google Plus

click newsroom

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment