भोपाल : छत्तीसगढ़ पर बना कम दबाव का क्षेत्र दक्षिण-पूर्व मध्य प्रदेश पर आकर समाप्त हो गया है। इस वजह से फिलहाल अगले कुछ दिन प्रदेश में भारी वर्षा होने की संभावना नहीं है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक, वर्तमान में मानसून द्रोणिका मध्य प्रदेश से होकर गुजर रही है।
अलग-अलग स्थानों पर चार अन्य मौसम प्रणालियां भी मौजूद हैं। इस वजह से प्रदेश में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ती रहेंगी। शुक्रवार को बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाव का क्षेत्र बनने जा रहा है। उसके असर से अगले कुछ दिन बाद प्रदेश में अच्छी वर्षा का सिलसिला शुरू हो सकता है।
0 comments:
Post a Comment