भोपाल। मानसून द्रोणिका मध्य प्रदेश से दूर पंजाब, उत्तर प्रदेश से होकर गुजर रही है। वर्तमान में बंगाल की खाड़ी या अरब सागर में भी कोई प्रभावी मौसम प्रणाली सक्रिय नहीं है, जिसके चलते प्रदेश में लगातार झमाझम वर्षा की उम्मीद नहीं है।
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, वातावरण में नमी मौजूद रहने के कारण सागर, रीवा, जबलपुर और शहडोल संभाग के जिलों में मध्यम वर्षा होने के आसार हैं। शेष क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की बौछारें पड़ सकती है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में एक चक्रवात बनने जा रहा है। उसके प्रभाव से 15 जुलाई से प्रदेश के अनेक स्थानों पर वर्षा का दौर शुरू हो सकता है
।
0 comments:
Post a Comment