इंदौर: शराब के नशे में धुत प्रोफेसर ने गुरुवार शाम एक के बाद एक पांच को टक्कर मार दी। स्कूल जाते वक्त उसकी पत्नी से कहासुनी हो गई थी। प्रोफसर ने जमकर शराब पी और कार लेकर निकल गया। हादसे में 95 वर्षीय वृद्धा की मौत हो गई है। एक गर्भवती महिला सहित तीन को अस्पताल भिजवाया गया है।प्रोफेसर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
घटना अन्नपूर्णा थाना अंतर्गत महावर नगर के समीप है। वैशालीनगर निवासी प्रोफेसर आशुतोष आनंद सतपथी ग्रे रंग की कार से महूनाका से अन्नपूर्णा की तरफ जा रहा था। बजाज आटो मोबाइल के समीप पहुंचते ही सतपथी ने सबसे पहले स्कूटर को टक्कर मारी। स्कूटर सवार 19 वर्षीय खुशी (छोटा बांगड़दा) नानी सरोज देवी दुबे को अन्नपूर्णा मंदिर ले जा रही थी।
0 comments:
Post a Comment