....

जबरदस्त भूकंप से कांपी दो देशों की धरती

 जबरदस्त भूकंप से कांपी दो देशों की धरती

सोमवार सुबह मेडागास्कर और संयुक्त राष्ट्र अमेरिका भूकंप से दहल उठे। मेडागास्कर में तड़के 3 बजकर 43 मिनट पर 5.4 तीव्रता का भूकंप आया। इस दौरान अपने-अपने घरों में सो रहे लोग घबरा उठे और घरों से बाहर निकल कर भागे। सुबह पौने 4 बजे आए इस भूकंप का केंद्र मेडागास्कर से 1432 किमी दूर तोलनयारो में रहा। 

वहीं अमेरिका में आज दो बार भूकंप आय़ा। पहला भूकंप रात साढ़े 12 बजे 2.8 तीव्रता का आया। इसके बाद 10 बजकर 59 मिनट पर दूसरा भूकंप आया। इसकी तीव्रता 4.4 रही। इस भूकंप का केंद्र यूनाइडेट स्टेट्स अमेरिका से 30 किमी दूर उटाह के केडरबुक सिटी में रहा। 

हाल ही में 4 देशों में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। हवाई, तुर्किए, चिली और इंडोनेशिया में 5 से 3 की तीव्रता के झटके महसूस किए गए थे। वहीं लगभग 4 पहले सबसे तेज भूकंप पेरू में आया था जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.2 रही थी। जिसमें एक शख्स की मौत हो गई और कई घायल हो गए थे। 

Share on Google Plus

click Anonymous

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment