....

मध्य प्रदेश में पहली बार इंदौर के एमवाय अस्पताल में हुई हाथी पांव की सर्जरी

 मध्य प्रदेश में पहली बार इंदौर के एमवाय अस्पताल में हुई हाथी पांव की सर्जरी

आमतौर पर हमारे हाथ-पैर में सूजन आती है तो हम इसे सामान्य समझ लेते हैं लेकिन यह हाथी पांव रोग भी हो सकता है। इसे लिम्फिडिमा बीमारी कहा जाता है। झाबुआ निवासी 35 वर्षीय महिला करीब दो वर्ष से लिम्फिडिमा बीमारी से ग्रसित है।

कई बार इलाज भी करवाया, लेकिन कोई इस बीमारी को समझ नहीं पाया था। वह इसे चर्बी समझ रही थी। जब महिला सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल में आई तो जांच में बीमारी का पता चल पाया। इस पर विशेषज्ञों की टीम ने लिम्फेटिकोवेनस एनास्टोमोसिस नाम की सुपर फाइन माइक्रो सर्जरी (एलवीए) की।

करीब दो घंटे तक चली सर्जरी के बाद अब महिला को आराम मिला है। सर्जरी करने वाले प्लास्टिक सर्जन डॉ. जुबिन सोनाने और डॉ. सौरभ गुप्ता ने बताया कि लिम्फिडिमा बीमारी जन्मजात, एक्सीडेंट और संक्रमण के कारण होती है।

Share on Google Plus

click Anonymous

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment