अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट 12 जुलाई को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। इस शाही शादी में देशभर के लोगों की नजर हैं। अनंत और राधिका की शादी में बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक के सितारे शामिल होंगे। ऐसे में लोग यह जानने के लिए बेसब्र हैं कि मुकेश अंबानी ने बेटे की शादी में किन हॉलीवुड हस्तियों को न्योता दिया है।
किम कार्दशियन और उनकी बहन ख्लो कार्दशियन अंबानी परिवार की शादी में शिरकत करेंगी और अपना जलवा बिखेरेंगी। इनके अलावा अमेरिका की फेमस सिंगर एडेल और लाना डेल रे को भी अंबानी परिवार ने इनवाइट किया है। बता दें कि राधिका मर्चेंट लाना की फैन हैं। उन्हीं की फरमाइश पर सिंगर को खासतौर से अंबानी परिवार ने शादी में बुलाया गया है। सिंगर के अलावा इंटरनेशनल रैपर ड्रेक भी अनंत और राधिका की शादी में शामिल होकर अपना जलवा दिखाएंगे।
अंबानी परिवार की शादी में बॉलीवुड सितारे भी नजर आएंगे। इसमें सलमान खान से लेकर रणवीर सिंह, शाहरुख खान, अक्षय कुमार और आमिर खान समेत कई कलाकारों का नाम शामिल है। वहीं प्रियंका चोपड़ा भी अनंत और राधिका की शादी का हिस्सा बनेंगी। वह अपने पति निक जोनस के साथ इंडिया भी पहुंच गई हैं।
0 comments:
Post a Comment