श्रावण माह इस बार 22 जुलाई से 19 अगस्त तक 29 दिवसीय होगा। खास बात यह है कि यह सोमवार से शुरू होकर सोमवार को ही समाप्त होगा।
इसमें महादेव का प्रिय दिन श्रावण सोमवार पांच आएंगे। यह संयोग 72 साल बाद बन रहा है। इस खास अवसर की विशेष तैयारियां शहर के नए-पुराने शिव मंदिरों शुरू हो गई है। इस दौरान भगवान के विशेष शृंगार के साथ भूतभावन की सवारियां भी निकाली जाएगी। इसके अतिरिक्त कावड़ यात्राओं के आयोजन भी होंगे।
0 comments:
Post a Comment