....

देश का विदेशी मुद्रा भंडार बढ़कर 670 अरब डॉलर से अधिक के उच्चतम स्तर पर पहुंचा

 नई दिल्ली : शनिवार, जुलाई 27, 2024/ अर्थव्‍यस्‍था के र्मोचे पर देश के लिए अच्‍छी खबर है। लगातार तीसरे हफ्ते विदेशी मुद्रा भंडार में बढ़ोतरी दर्ज हुई है। देश का विदेशी मुद्रा भंडार 19 जुलाई को समाप्त हफ्ते में चार अरब डॉलर उछलकर 670.86 अरब डॉलर के अबतक के रिकॉर्ड उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है।



रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने कल शुक्रवार को जारी आंकड़ों में बताया कि 19 जुलाई को समाप्त हफ्ते में देश का विदेशी मुद्रा भंडार चार अरब डॉलर बढ़कर 670.86 अरब डॉलर के रिकॉर्ड उच्चतम स्तर पर रहा है। इससे पहले 12 जुलाई को समाप्त हफ्ते में देश का कुल विदेशी मुद्रा भंडार 9.69 अरब डॉलर बढ़कर 666.85 अरब डॉलर के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था।


आरबीआई के मुताबिक इस दौरान मुद्रा भंडार का अहम घटक मानी जाने वाली विदेशी मुद्रा आस्तियां 2.58 अरब डॉलर बढ़कर 588.05 अरब डॉलर हो गईं। आंकड़ों के अनुसार स्वर्ण भंडार का आरक्षित मूल्य 1.33 अरब डॉलर बढ़कर 59.99 अरब डॉलर पर पहुंच गया। वहीं, विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) 9.5 करोड़ डॉलर बढ़कर 18.21 अरब डॉलर हो गया है। इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) के पास भारत की आरक्षित जमा इस दौरान 4.61 अरब डॉलर पर अपरिवर्तित रही।


Share on Google Plus

click newsroom

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment