भारत और जिम्बाब्वे के बीच आज 10 जुलाई को हरारे में 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला गया। इस मैच में भारत के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। भारत ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाए। इसके जवाब में जिम्बाब्वे की टीम 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 159 रन ही बना सकी। इस तरह टीम इंडिया ने ये मुकाबला 23 से जीतते हुए सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली है। अब भारत और जिम्बाब्वे का अगला मुकाबला शनिवार 13 जुलाई को हरारे में ही खेला जाएगा।
0 comments:
Post a Comment