....

जिम्बावे को आखिरी टी20 में हराकर सीरीज किया अपने नाम


भारत और जिम्बाब्वे के बीच हरारे में खेले गए 5वें टी20 मुकाबले को टीम इंडिया ने जीत लिया है। इस जीत के साथ भारत ने लगातार चौथी जीत हासिल की और सीरीज 4-1 से अपने नाम कर लिया। टीम इंडिया को पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था लेकिन उसके बाद यंग इंडिया ने शानदार वापसी की और जिम्बाब्वे को एक भी मौका नहीं दिया। आखिरी मुकाबले में जिम्बाब्वे के सामने पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 167 रन बनाए। 168 रन के जवाब में मेजबान टीम सिर्फ 125 पर ढेर हो गई।



संजू सैमसन (58) के शानदार अर्धशतक से भारत ने जिम्बाब्वे के खिलाफ पांचवें और अंतिम टी 20 मुकाबले में रविवार को 20 ओवर में छह विकेट पर 167 रन का सम्मानजनक स्कोर बना लिया। शुरुआत में जब पावरप्ले में ही तीन विकेट गिर गए थे, तो ऐसा लग रहा था कि भारत का पहले मैच जैसा हाल ना हो जाए। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। पहले रियान पराग ने अपने आईपीएल कप्तान संजू सैमसन के साथ मिलकर पारी को संभाला और बाद में शिवम दुबे ने भी 200 के ऊपर के स्ट्राइक रेट से रन बनाकर टीम के स्कोर को 167 तक पहुंचाया।

Share on Google Plus

click vishvas shukla

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment