....

2 अगस्‍त से मप्र के ग्‍वालियर में अग्निवीर भर्ती रैली


भारतीय सेना में अग्निवीर भर्ती के लिए शारीरिक प्रवीणता परीक्षा ग्वालियर के दिव्यांग खेल स्टेडियम में 2 अगस्त से प्रारंभ होने जा रही है। शारीरिक प्रवीणता परीक्षा प्रारंभ होने में अब सिर्फ 11 दिन ही शेष बचे हैं, इसलिए सोमवार को कलेक्टर रुचिका चौहान ने सेना भर्ती कार्यालय के निदेशक कर्नल पंकज कुमार, निगमायुक्त हर्ष सिंह सहित अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की।



बैठक में तय हुआ कि अग्निवीर भर्ती स्थल के बाहर अभ्यर्थियों के दस्तावेज परीक्षण के लिए करीब 10 काउंटर बनाए जाएंगे। दो किलोमीटर तक बैरिकेड लगेंगे, क्योंकि हर दिन औसतन एक हजार अभ्यर्थी शारीरिक परीक्षा में शामिल होंगे। गर्मी का मौसम है, इसलिए रात 2 बजे से ही दौड़ शुरू हो जाएगी जो सुबह 6 से 7 बजे के बीच में संपन्न हो जाएगी। दौड़ में सफल अभ्यर्थियों को ही आगामी चरणों में शामिल होने का मौका मिलेगा।

भर्ती परीक्षा में करीब 9500 अभ्यर्थी शामिल होंगे। इसमें से सबसे ज्यादा मुरैना, भिंड और ग्वालियर के ही अभ्यर्थी हैं। मुरैना के करीब 2500, भिंड के करीब 2 हजार और ग्वालियर के एक हजार अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं। 2 अगस्त से भर्ती शुरू होनी है, लेकिन अभ्यर्थियों को प्रवेश 1-2 अगस्त की रात 12 बजे से ही दिया जाएगा।

Share on Google Plus

click vishvas shukla

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment