....

भारत ने जिम्बाब्वे को 10 विकेट से हरा सीरीज पर किया कब्जा

 

भारतीय क्रिकेट टीम ने हरारे स्पोर्ट्स क्लब में जिम्बाब्वे को 10 विकेट से मात देकर 5 मैचों की टी20 सीरीज में 3-1 से अजेय बढ़त बना ली है। जिम्बाब्वे ने भारत के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के चौथे मुकाबले में 20 ओवर में 153 रन का टारगेट दिया था। भारत के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीत कर गेंदबाजी चुनी, जिसके बाद जिम्बाब्वे के ओपनरों ने टीम को अच्छी शुरुआत देते हुए पहले विकेट के लिए 61 रन जोड़े। वेसली मधेवेरे ने 24 गेंदों पर 25 और तदिवानाशे मरुमनी ने 31 गेंदों पर 32 रनों की पारी खेली। इसके बाद कप्तान सिकंदर रजा ने 28 गेंदों पर 46 रनों की शानदार पारी खेली। रजा ने इस दौरान 3 छक्के और 2 चौके लगाए।



153 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के ओपनर ने जिम्बाब्वे की गेंदबाजी को पूरी तरह डोमिनेट किया। पहले 4 ओवर में ही भारत ने 50 रनों के आंकड़े को पार कर लिया था। यशस्वी ने पहले ओवर से ही आक्रामक रुख अख्तियार किया और उनके सामने सभी गेंदबाज बेरंग नजर आए। पॉवर प्ले समाप्त होने तक भारत ने बिना किसी नुकसान के 61 रन बना लिया था। सातवें ओवर की तीसरी गेंद पर चौका मार जायसवाल ने 29 गेंदों में अपना अर्धशतक जड़ा।

46 रनों की पारी के साथ रजा ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 2000 रन और 50 विकेट लेने की शानदार उपलब्धि दर्ज की है। टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में सिर्फ पांच ही खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से कमाल दिखाया है। यानी उन्होंने 2000 से ज्यादा रन बनाए हैं, और साथ ही 50 से ज्यादा विकेट भी लिए हैं। सिकंदर रजा ऐसा करने वाले 5वें खिलाड़ी बन गए हैं। सिकंदर रजा अब तक 2001 रन बनाने के अलावा 65 विकेट भी ले चुके हैं।

Share on Google Plus

click vishvas shukla

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment