....

भारत ने जिम्बाब्वे को 100 रन के बड़े अंतर से हराया

 

भारत ने हरारे स्पोटर्स क्लब में खेले गए दूसरे टी20 मुक़ाबले में पलटवार करते हुए जिम्बाब्वे को 100 रनों के भारी अंतर से हरा दिया। यह जिम्बाब्वे के टी20 क्रिकेट के इतिहास की सबसे बड़ी हार है। इस जीत के साथ भारत ने पांच मैचों की इस टी20 सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है।



शनिवार को इसी मैदान पर 13 रनों से मिली करारी हार के बाद भारत ने ज़ख्मी शेर की तरह पलटवार किया और जिम्बाब्वे के परखच्चे उड़ा दिये। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 235 रनों का विशाल लक्ष्य दिया। इस मैदान पर यह किसी टीम द्वारा जिम्बाब्वे के खिलाफ बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर था। जवाब में जिम्बाब्वे की टीम 18.4 ओवर में मात्र 134 रन बनाकर ढेर हो गई।

जिम्बाब्वे के लिए मोर्चा मधवेरे ने 39 गेंद पर 43, ब्रायन बेनेट ने 9 गेंदपर 26 और ल्यूक माफुवा जोंगवे ने 26 गेंद पर 33 रन बनाए। इन तीनों के अलावा कोई अन्य बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया। भारत के लिए तेज गेंदबाज आवेश खान और मुकेश कुमार ने तीन – तीन विकेट झटके। वहीं, रवि बिश्नोई को दो और सुंदर को एक विकेट मिला।

Share on Google Plus

click Anonymous

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment