....

पाकिस्तान T20 World Cup से बाहर

 

आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 30वें मुकाबले के रद्द होने के बाद आयरलैंड और अमेरिका को 1-1 अंक मिल जाएंगे। इस एक अंक के साथ अमेरिका 5 अंकों के साथ सुपर 8 में पहुंच जाएगी तो पाकिस्तान की टीम बाहर हो जाएगी। भारतीय समयानुसार रात 10 बजे मैदान की हालत देखने के बाद माना जा रहा है कि मैच रद्द हो जाएगा लेकिन अगर 10. 45 तक मैदान की हालत में सुधार नहीं हुआ तो मैच को रद्द कर दिया जाएगा, जो पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए यह बड़ा झटका होगा। मैच के रद्द होने के बाद आखिरी मुकाबले में आयरलैंड को हरा भी देते हैं तो उनके 3 अंक ही रह जाएंगे।



फ्लोरिडा में बारिश की वजह से आई बाढ़ और फिर मैच के दिन सुबह से हुई बौछार की वजह से मैदान इतना गीला हो गया था कि उसे सुखाया नहीं जा सका। दो बार मैदान का निरिक्षण करने के बाद अंपायर्स ने 10.45 बजे एक बार और जायजा लेने का फैसला किया। मैच रद्द होने की स्थिति में ग्रुप A से भारत और अमेरिका ने सुपर 8 में जगह बना लेंगी और कनाडा, आयरलैंड और पाकिस्तान की टीमें बाहर हो जाएंगी। पाक तीसरी दिग्गज टीम होगी जो इस वर्ल्ड कप के अगले दौर में जगह नहीं बना पाएगी। इससे पहले श्रीलंका और न्यूजीलैंड भी बाहर हो चुकी हैं।

Share on Google Plus

click vishvas shukla

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment