....

Rohit Sharma का T20 इंटरनेशनल से संन्यास

 

T20 विश्व कप में के फाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ मिली मिली शानदार जीत के बाद विराट कोहली ने टी 20 मैच संन्यास का ऐलान किया था, उसके कुछ देर बाद कप्तान रोहित शर्मा ने भी T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी। रोहित ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि टी20 इंटरनेशनल में यह उनका आखिरी मैच था।



रोहित शर्मा ने खिताब जीतने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि ‘ये मेरा भी आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच था। इस फॉर्मेट को अलविदा कहने का इससे अच्छा पल नहीं हो सकता। मैंने इसके हर पल का लुत्फ उठाया। मैंने अपने करियर की शुरुआत भी इसी फॉर्मेट से की थी। मैं यही चाहता था। मैं वर्ल्ड कप जीतना चाहता था। मैं काफी शिद्दत से ये जीत चाहता था। इसे शब्दों में बयां करना मुश्किल है। मेरे लिए ये काफी भावुक पल है। मैं अपने जीवन में इस खिताब के लिए काफी उत्सुक था। इस बात से खुश हूं कि ये खिताब जीत सका।’

Share on Google Plus

click Anonymous

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment