....

PMAY के विस्तार की घोषणा की पीएम मोदी ने

 

देश में आम नागरिकों घर उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कमर कस ली है। देश में लोगों को उच्च गुणवत्ता वाले आवास उपलब्ध करने की घोषणा की है। इसका निर्माण प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के तहत किया जाएगा। शहरी और ग्रामीण इलाके को मिलाकर 3 करोड़ घरों का निर्माण किया जाएगा। इससे एक तरफ जहां निर्माण क्षेत्र में रोजगार बढ़ेंगे वहीं निर्माण से संबंधित तमाम क्षेत्र में आय और रोजगार को दिशा मिलेगी। इस एक निर्णय से अर्थव्यवस्था चक्रण में बहुत ​मदद मिलने जा रही है।


प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X पर यह खबर साझा करते हुए कहा, “लाखों भारतीयों के लिए ‘Ease of Living’ और गरिमा में वृद्धि! केंद्रीय कैबिनेट ने प्रधानमंत्री आवास योजना का विस्तार करने और 3 करोड़ अतिरिक्त ग्रामीण और शहरी घरों के निर्माण का निर्णय लिया है। यह निर्णय हमारे देश की आवास आवश्यकताओं को पूरा करने और हर नागरिक के लिए बेहतर जीवन गुणवत्ता सुनिश्चित करने के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है। PMAY का विस्तार समावेशी विकास और सामाजिक कल्याण के प्रति हमारी सरकार की प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है।”

Share on Google Plus

click Anonymous

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment