....

PM Modi Oath Ceremony: नरेंद्र मोदी तीसरी बार बने प्रधानमंत्री, 30 कैबिनेट मंत्री, 5 स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री सहित 36 राज्यमंत्री ने ली शपथ

 


नई दिल्ली:  नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार लगातार इतिहास रचते हुए 9 जून को प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। उन्होंने ऐसा कर पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की बराबरी कर ली। देश की आजादी के बाद नरेंद्र मोदी पहले ऐसे गैर कांग्रेसी राजनेता हैं, जो तीसरी बार लगातार प्रधानमंत्री बने।

लोकसभा चुनाव 2024 में भारतीय जनता पार्टी अपने अकेले के दम पर बहुमत हासिल नहीं कर पाई। उसको 240 सीटे मिली हैं, जबकि एनडीए गठबंधन ने 293 सीटें पाकर बहुमत हासिल कर लिया है। एनडीए ने बैठक में नरेंद्र मोदी को ही अपना नेता चुना है।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर एनडीए के सभी दलों के बीच मंत्रिमंडल को लेकर बैठक हुई। इस तरह का अनुमान लगाया जा रहा है कि भाजपा गृहमंत्रालय, रक्षामंत्रालय, विदेश मंत्रालय, वित्त मंत्रालय सहित कुछ महत्वपूर्व विभागों को अपने पास ही रखने वाली है। एनडीए के बाकी साथियों को दूसरे मंत्रालयों से ही संतोष करना पड़ेगा।

Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment