....

आज संसद में विपक्ष NEET मामले में सरकार को घेरने की कोशिश करेगा

 

नीट परीक्षा धांधली के मुद्दे पर विपक्ष की कोशिश है कि सरकार को हर अवसर पर घेरा जाए। ऐसे में 18वीं लोकसभा के पहले कार्य दिवस के दिन इस मुद्दे पर संसद में शुक्रवार को घमासान मचने के आसार हैं। विपक्षी गठबंधन आइएनडीआइए ने फैसला किया है कि नीट परीक्षा धांधली मामले में दोनों सदनों में कार्यस्थगन प्रस्ताव लाया जाए।



राज्यसभा में नेता विपक्ष और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अध्यक्षता में विपक्षी दलों की बैठक हुई। इसमें विपक्ष के सभी नेताओं ने माना कि नीट परीक्षा धांधली मामला बहुत ही गंभीर मुद्दा है, जिससे छात्रों का जीवन खतरे में पड़ गया है। ऐसे में एक मजबूत विपक्ष होने के नाते हमारी जिम्मेदारी है कि सरकार को कठघरे में खड़ा किया जाए। यह सरकार की विफलता है, इसलिए उसको जवाब देना चाहिए।

Share on Google Plus

click vishvas shukla

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment