....

जदयू NDA का साथ बरकरार

 

जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने चुनाव रिजल्ट आने के बाद कहा कि बिहार की जनता ने विकास और सुशासन की राजनीति पर विश्वास जताया है। NDA की ताकत के आगे INDIA गठबंधन पूरी तरह से धाराशायी हो गया। जदयू प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जनता के वोट ने झूठ और दुष्प्रचार की राजनीति करने वाले को सबक सिखाने का काम किया है। लगातार तीसरी बार पूर्ण बहुमत के साथ केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में NDA की मजबूत सरकार बनने जा रही है।


जदयू प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि एनडीए की जीत हमारे कार्यकर्ताओं के पसीने का प्रतिफल है। विगत 18 वर्षों में जो विकास के अभूतपूर्व काम हुए। उसके आधार पर जनता ने NDA को वोट दिया है। डबल इंजन की सरकार होने से आने वाले दिनों में बिहार के विकास को नयी रफ्तार मिलेगी।

चुनाव के नतीजे आने के बाद से ही नीतीश कुमार को लेकर खूब चर्चा हो रही थी कि क्या वो पलटी मार लेंगे या NDA के साथ ही टिके रहेंगे। हालांकि, अब नीतीश कुमार को सेकर तस्वीर क्लियर है। जदयू के पटना कार्यालय से आए मैसेज से साफ हो गया है कि नीतीश-मोदी एक साथ हैं। जदयू एनडीए के साथ बरकरार रहेगा और मिलकर सरकार बनाएगा।


Share on Google Plus

click Anonymous

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment