....

घंटों देरी से चल रही ट्रेनें, लेटलतीफी से यात्री हो रहे बीमार

 

समर सीजन में ट्रेनों में सफर करना यात्रियों को भारी पड़ रहा है,क्योंकि लंबी दूरी की अधिकांश ट्रेनें पांच से दस घंटे लेट आ-जा रही है। सबसे अधिक 20 से 25 घंटे लेट से आजाद हिंद एक्सप्रेस आ-जा रही है। यह सिलसिला पिछले कई दिनों से बना हुआ है। इसके कारण सामान्य श्रेणी में सफर करने वाले यात्री तपकर बीमार हो रहे है। रोज कोई न कोई यात्री बीमार होकर स्टेशन में उतर रहे है। ट्रेनों के इंतजार में स्टेशन में काफी भीड़ बढ़ गई है। आलम यह है प्लेटफार्म में खड़े होना तक मुश्किल हो रहा है।


गर्मी की छुट्टी होने की वजह से सभी एक्सप्रेस पूरी तरह से ट्रेनें पैक चल रही हैं। वहीं लेटलतीफी के कारण तपती दोपहरी से लेकर आधी रात तक लोगों को वेटिंग हाल या फिर प्लेटफार्म में सोना पड़ रहा है। परिवार के साथ आए लोगों में महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग सबसे ज्यादा परेशान हो रहे हैं। पिछले कई महीने से रेलवे ट्रेनों को समय पर नहीं चला पा रहा है। यात्रियों को ट्रेन के इंतजार में चार से 13 घंटे तक स्टेशन में ही गुजरना पड़ रहा है। शनिवार को भी यही स्थिति रही। हावड़ा, मुंबई, पुणे व दिल्ली की ओर से आने वाली ट्रेनें घंटों देरी से रेलवे स्टेशन पहुंची।

Share on Google Plus

click vishvas shukla

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment