....

गोविंदपुरा से पांच करोड़ रुपए की जमीन कराई अतिक्रमण मुक्त

 

जिला प्रशासन की टीमों ने गोविंदपुरा से लेकर नर्मदापुरम तक अलग-अलग मामलों में शनिवार को कार्रवाई की। गोविंदपुरा औद्योगिक क्षेत्र में करीब 4000 वर्गमीटर जमीन से अवैध कब्जे निर्माण हटाए गए। पांच करोड़ रुपए की जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया। इसी तरह नर्मदापुरम रोड पर एक कार शो रूम में फायर सेफ्टी उपकरण संचालित नहीं होने पाने से उसे सील करने के लिए टीम पहुंची थी, हालांकि तीन दिन का समय देकर टीम लौट आई।


सरकारी जमीन पर लगी थी 14 गुमठियां, जेसीबी से हटा दी

गोविंदपुरा तहसीलदार की ओर से यहां कार्रवाई का नेतृत्व के किया गया। इसमें 14 गुमठियों को हटाया गया। कार्रवाई के दौरान कब्जाधारियों ने विरोध की कोशिश की, लेकिन पुलिसबल के साथ कार्रवाई होने से विरोध चल नहीं पाया। कोलुआकला क्षेत्र में आने वाली इस बेशकीमती जमीन पर असामाजिक तत्वों का जमावड़ा हो गया था। गोविंदपुरा एसडीएम रवीश श्रीवास्तव के अनुसार कब्जों को हटाने और सरकारी जमीन को फेंसिंग व पौधरोपण की प्रक्रिया लगातार जारी रहेगी।

Share on Google Plus

click Anonymous

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment