....

चलित न्यायालय ने हाईवे पर काटे लापरवाह वाहन चालकों के चालान

 

शुक्रवार को सोया चौपाल चौराहे से गुजरने वाले इंदौर-भोपाल एक्सप्रेस वे पर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अर्चना नायडू बोडे द्वारा मोबाइल कोर्ट का आयोजन यहां किया गया था। इस दौरान नियम विरुद्ध वाहन चलाने वाले वाहन चालकों पर त्वरित कार्रवाई व जुर्माने किया जा रहा था।


44 डिग्री की चिलचिलाती धूप में भी न्यायाधीश अर्चना नायडू बोडे द्वारा एक-एक वाहन की स्वयं जांच कर उनके ऊपर स्पॉट फाइन किया जा रहा था। तीन घंटे से अधिक समय तक चली इस कार्रवाई के दौरान हाईवे पर हडकंप की स्थिति बनी रही। शुक्रवार सुबह 11 बजे से जिला एवं सत्र न्यायाधीश के निर्देशानुसार हाईवे पर वाहनों की चेकिंग के लिए मोबाइल कोर्ट का आयोजन किया गया था। इस कार्रवाई में ट्रैफिक पुलिस का भी पूरा अमला मोबाइल कोर्ट के साथ सड़क पर उतरा था। न्यायाधीश द्वारा इंदौर-भोपाल रूट पर धूप में खड़े होकर नियम विरुद्ध वाहन चलाने वाले 12 वाहन चालकों के विरुद्ध कार्रवाई की गई। इस दौरान 15 हजार 200 रूपए का जुर्माना राशि वसूल की गई।

इधर हाईवे के भोपाल इंदौर रूट पर ट्रैफिक पुलिस के अमले द्वारा कार्रवाई की गई। ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज ब्रजमोहन धाकड़ ने बताया कि मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में 47 चालान काटे गए, इस दौरान 27 हजार 500 रुपए की जुर्माना राशि वसूल की गई। कार्रवाई दोपहर तीन बजे तक चली

Share on Google Plus

click vishvas shukla

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment