....

एक मकान पर आ गिरा अंतरिक्ष का मलबा

  

अमेरिका में फ्लोरिडा के एक परिवार ने NASA पर 80 हजार डॉलर (करीब 67 लाख रुपए) का दावा किया है। दरअसल, अंतरिक्ष से गिरा मलबे का एक छोटा टुकड़ा इस परिवार के मकान की छत से टकरा गया, जिससे छत का नुकसान पहुंचा था। अभी इस मामले में नासा का पक्ष सामने नहीं आया है।


घटना इस साल 8 मार्च की है, जब करीब 700 ग्राम वजन की एक वस्तु फ्लोरिडा के नेपल्स स्थित अलेजांद्रो ओटेरो के घर से टकरा गई, जिससे छत में छेद हो गया। हालांकि किसी को चोट नहीं आई। नासा ने सफाई दी कि यह प्रयोग की गई बैटरियों के कार्गो पैलेट का हिस्सा था, जिसे 2021 में अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से कचरे के रूप में छोड़ा गया था।

Share on Google Plus

click Anonymous

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment