....

कॉलेजों में कम पंजीयन देख अब स्कूलों में चलाएंगे कॉलेजों चलो अभियान

 

 भोपाल : प्रदेश के 1308 सरकारी और निजी कॉलेजों में संचालित यूजी-पीजी पाठ्यक्रमों की 10.18 लाख सीटों पर प्रवेश के लिए अब तक 2.16 लाख पंजीयन ही हुए हैं। जबकि दूसरे चरण की काउंसलिंग में अब तक सिर्फ एक लाख विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया है। लिहाजा इस बार अधिक सीटें खाली रहने की आशंका है। इससे उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारी चिंतित हैं। उन्होंने स्कूल शिक्षा विभाग की प्रमुख सचिव को पत्र लिखकर प्रदेश के कॉलेजों में अधिक से अधिक संख्या में विद्यार्थियों को प्रवेश दिलाने संबंधी मदद की गुहार लगाई है।


इसी कड़ी में स्कूलों में कॉलेज चलो अभियान चलाया जाएगा और विद्यार्थियों को जागरूक किया जाएगा। हालांकि विभाग का मानना है कि स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारी इस दिशा में कोई ठोस प्रयास नहीं कर रहे हैं। बता दें कि यूजी व पीजी पाठ्यक्रमों में पिछले साल के मुकाबले इस बार कम प्रवेश हो रहे हैं। ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया की तीसरे चरण की शुरुआत होने वाली है।

Share on Google Plus

click Anonymous

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment