....

भारत ने अमेरिका को सात विकेट से हराया

 

टी20 विश्व कप 2024 के 25वें मैच में भारत ने अमेरिका को सात विकेट से हरा दिया। भारत की तरफ़ से सूर्यकुमार यादव ने अर्द्धशतकीय पारी खेली। सूर्या ने मुश्किल समय में 49 बॉल में 50 रन बनाये। सूर्या ने इस पारी में दो चौके और दो छक्के लगाए। वहीं शिवम दूबे ने 35 गेंदों में 32 रन बनाये। भारत की तरफ़ से अर्शदीप सिंह ने शानदार बॉलिंग करते हुए 4 ओवर में मात्र 9 रन देकर 4 विकेट झटके।


इससे पहले टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए अमेरिकी टीम ने २० ओवर में ८ विकेट खोकर ११० रन बनाये थे। यह मैच न्यूयार्क के नसाउ काउंटी स्टेडियम में खेला गया। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। इस मुकाबले में यूएएस को बड़ा झटका लगा है। टीम के कप्तान मोनांक पटेल चोट के कारण बाहर हो गए हैं। उनकी जगह एरोन जोन्स कप्तानी संभाल रहे हैं। टीम इंडिया ने अपनी प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया है।

Share on Google Plus

click Anonymous

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment