उज्जैन। ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर में श्रावण मास के प्रत्येक शनिवार और रविवार को पहली बार वीआईपी श्रद्धालुओं को भस्म आरती दर्शन अनुमति नहीं मिलेगी। प्रोटोकॉल के तहत आरक्षित 700 सीटें सामान्य दर्शनार्थियों को आवंटित की जाएगी।
इस व्यवस्था से देशभर से आने वाले भक्तों को भगवान महाकाल की भस्म आरती के दर्शन का मौका मिलेगा, हालांकि इस पर अंतिम निर्णय मंदिर प्रबंध समिति की बैठक में ही होगा।
श्री महाकाल महाकाल लोक का निर्माण होने के बाद देशभर से हजारों श्रद्धालु प्रतिदिन भगवान महाकाल के दर्शन करने मंदिर पहुंच रहे हैं। इसमें सैकड़ों दर्शनार्थियों की इच्छा भगवान महाकाल की भस्म आरती के दर्शन करने की रहती है, लेकिन समिति संख्या होने के कारण सभी को भस्म आरती दर्शन की अनुमति नहीं मिल पाती है।
0 comments:
Post a Comment