....

भाजपा प्रदेश कार्यालय में कल पार्टी के वरिष्ठ नेतृत्व ने महापुरूषों की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की

 भोपाल : सोमवार, जून 17, 2024/ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद , केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, दुर्गादास उईके, सावित्री ठाकुर एवं लोकसभा चुनाव के प्रदेश सह प्रभारी सतीश उपाध्याय ने पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ पं. दीनदयाल उपाध्याय और डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी  की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्रीय मंत्रिपरिषद में शामिल प्रदेश के 6 मंत्रियों का भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय में आयोजित अभिनंदन कार्यक्रम संसदीय बोर्ड के सदस्य व वरिष्ठ नेता, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सत्यनारायण जटिया की धर्मपत्नी के देवलोकगमन के कारण स्थगित कर पुष्पांजलि अर्पण तक सीमित किया गया।

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने पुष्पांजलि के पश्चात कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी के संसदीय बोर्ड के सदस्य व वरिष्ठ नेता, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सत्यनारायण जटिया की धर्मपत्नी का देवलोकगमन होने के कारण सभी कार्यकर्ताओं ने निर्णय लिया कि केंद्रीय मंत्रिपरिषद में शामिल प्रदेश के 6 मंत्रियों का अभिनंदन समारोह स्थगित कर दिया गया है। प्रदेश भर से कार्यकर्ता केंद्रीय मंत्रियों का अभिनंदन करने भाजपा के प्रदेश कार्यालय पहुंचे हैं। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने कहा कि भाजपा प्रदेश कार्यालय में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया, दुर्गादास उईके, सावित्री ठाकुर, लोकसभा चुनाव के प्रदेश सह प्रभारी सतीश उपाध्याय, ने वरिष्ठ नेताओं के साथ पं. दीनदयाल उपाध्याय और डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। मैं पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं की ओर से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत आत्मा को भगवान अपने श्री चरणों में स्थान दें तथा जटिया परिवार को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।


पुष्पांजलि के पश्चात केंद्रीय मंत्री शिवराजसिंह चौहान ने मीडिया को बाइट देते हुए कहा कि विजनरी नेता, यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मध्यप्रदेश से पांच केंद्रीय मंत्री बनाए हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने केंद्रीय मंत्रिपरिषद में शामिल कर जो विश्वास व्यक्त किया है, उसके हम सब आभारी हैं। प्रधानमंत्री की कसौटी पर खरे उतरें, इस संकल्प के लिए दिन-रात काम करेंगे और मेहनत की पराकाष्ठा करेंगे। खेती अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और किसान उसकी आत्मा हैं। मंत्रियों के रूप में प्रधानमंत्री ने जो हम सबको जिम्मेदारी दी है, उसको पूरा करने के लिए हम लोगों ने पदभार संभालने के साथ ही कार्य को समझना शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि हम सबका सौभाग्य है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने तीसरे कार्यकाल में जिस पहली फाइल पर हस्ताक्षर किए हैं, वह फाइल प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 18 जून को वाराणसी से देश के करीब साढ़े नौ करोड़ किसानों को सम्मान निधि जारी करेंगे।


पुष्पांजलि के दौरान प्रदेश शासन के उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, राजेन्द्र शुक्ला, मंत्री राकेश सिंह, तुलसीराम सिलावट, गोविंद सिंह, विश्वास सारंग, राकेश शुक्ला, संपतिया उईके, कृष्णा गौर, नरेंद्र शिवाजी पटेल, पार्टी के प्रदेश महामंत्री व विधायक भगवानदास सबनानी, रणवीर सिंह रावत, पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव, रामपाल सिंह, ओमप्रकाश सकलेचा, महापौर मालती राय, विधायक रामेश्वर शर्मा, प्रदेश कोषाध्यक्ष अखिलेश जैन, प्रदेश कार्यालय मंत्री डॉ. राघवेन्द्र शर्मा, प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष उषा अग्रवाल, महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष व सांसद माया नारोलिया, सांसद दर्शनसिंह चौधरी, पूर्व सांसद आलोक संजर, अजा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. कैलाश जाटव, अजजा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कलसिंह भावर एवं जिला अध्यक्ष सुमित पचौरी उपस्थित रहे।


Share on Google Plus

click newsroom

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment