....

आगरा के मर्चेंट नेवी अफसर की चीन में मौत

 

शाहगंज, साकेत कालोनी के निकट चाणक्य पुरी में साईं धाम रेजीडेंसी निवासी शिक्षिका अंजुलता और उनकी अस्सी वर्षीया सास रामकिशोरी श्रीवास्तव का रो-रोकर बुरा हाल है। दोनों बच्चे भी रह-रहकर मां और दादी लिपट कर रोने लगते हैं। अंजुलता का पूरा समय लैपटॉप पर पति की कंपनी, दूतावास और अन्य अधिकारियों से संपर्क करते हुए बीत रहा है। लेकिन कहीं से शीघ्र पार्थिव देह मिलने की संभावना नजर नहीं आ रही है। उनकी मदद करने के लिए चीन में निवास कर रही भारतीय महिला नम्रता उपाध्याय ने चीनी अधिकारियों और भारतीय दूतावास से संपर्क किया है। वे भागदौड़ में लगी हैं। कुछ अन्य आगरावासी भी मदद को आगे आए हैं और विदेश मंत्रालय के समक्ष इस मामले को उठाया है।


अंजुलता ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि उनके पति अनिल कुमार (49 वर्ष) का विगत 12 जून को अचानक हृदय गति रुकने के कारण चीन में निधन हो गया है। वे एम.वी.जी. एच. नाइटिंगेल के मुख्य अभियंता पद पर कार्यरत थे। उनका जहाज ड्राईडॉकिंग के लिए चीन के झेजियांग प्रांत के झोउशान शहर में था। 11 जून की देर रात्रि अनिल की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें झोउशान अस्पताल झेजियांग विश्वविद्यालय, झोउशान शाखा में ले जाया गया था। सुबह वे अस्पताल से वापस आ गए लेकिन दोपहर में उन्हें फिर सीने में दिक्कत होने लगी तो दोबारा अस्पताल भर्ती कराया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।

Share on Google Plus

click Anonymous

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment