....

हादसे के दौरान बाल-बाल बचे केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया

 

मध्यप्रदेश के शिवपुरी (Shivpuri) से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां स्थानीय सांसद और केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (central minister jyotiraditya scindia) एक हादसे का शिकार होते-होते बाल-बाल बचे हैं। दरअसल केन्द्रीय मंत्री बनने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र गुना-शिवपुरी (guna-shivpuri lok sabha seat) आए हुए थे। इसी दौरान मंगलवार शाम को शिवपुरी में आभार सभा के दौरान तेज आंधी तूफान और बारिश के बीच चल रही सभा के दौरान ये हादसा हो गया। हालांकि ज्योतिरादित्य सिंधिया को किसी तरह की चोट नहीं आई है ।



जिस वक्त ज्योतिरादित्य सिंधिया मंच से हाथ उठाकर जीत के लिए जनता का आभार व्यक्त कर रहे थे ठीक उसी वक्त तेज आंधी तूफान के कारण मंच का टेंट गिर गया। राहत की बात ये थी कि टेंट गिरता देख मंच पर मौजूद दूसरे नेताओं ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को पकड़कर पीछे किया और टेंट को संभाल लिया। जानकारी के मुताबिक ज्योतिरादित्य सिंधिया को किसी भी तरह की चोट नहीं आई है।

Share on Google Plus

click vishvas shukla

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment