....

स्वस्थ लोकतंत्र के लिए सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों समान रूप से महत्वपूर्ण : आरएसएस प्रमुख डॉ. मोहन भागवत

 नागपुर : मंगलवार, जून 11, 2024/ राष्‍ट्रीय स्‍वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत ने कहा


है कि स्वस्थ लोकतंत्र के लिए सत्ता पक्ष और विपक्ष, दोनों समान रूप से महत्वपूर्ण हैं। राजनीति सर्वसम्मति से चलनी चाहिए। वे कल नागपुर के रेशम बाग में संघ शिक्षा वर्ग और कार्यकर्ता विकास कार्यक्रम के समापन समारोह को संबोधित कर रहे थे।

डॉ. मोहन भागवत ने देश में विविधता के महत्व पर बल देते हुए कहा कि विविधता में एकता ही हमारी पहचान है। हमें एक-दूसरे की धार्मिक भावनाओं का सम्‍मान करना चाहिए। राष्‍ट्रीय स्‍वयं सेवक संघ के स्वयंसेवकों के लिए मई महीने में शुरू हुआ एक माह का प्रशिक्षण कार्यक्रम कल समाप्त हुआ। इसमें 900 से अधिक स्वयंसेवकों ने भाग लिया।


Share on Google Plus

click newsroom

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment