....

मुरैना में माफिया पुलिस पर फायरिंग कर ट्रैक्टरों को ले भागा

 

चिन्नौनी थाना क्षेत्र के तिंदोखर घाट की घटना। अवैध रेत उत्खनन की सूचना पर चंबल नदी किनारे आधी रात को कार्रवाई करने पहुंची झुंडपुरा चौकी की पुलिस। पुलिस ने 14 ट्रैक्टर ट्राली को अवैध रेत उत्खनन करते हुए घेर लिया, इसी दौरान रेत माफिया ट्रॉलियों को छोड़ सैट-आठ ट्रैक्टरों को लेकर भागने में सफल हो गए। पुलिस ने टीम ने 7 ट्रैक्टरों को घेरकर अपने कब्जे में ले लिया।



आधी रात को हुई इस कार्रवाई में 6 से 7 पुलिसकर्मी शामिल थे, यह देख कुछ ही देर में रेत माफिया के लोगों ने पुलिस टीम को घेर लिया और फायरिंग शुरू कर दी। अंधेरे में ताबड़तोड़ हुई फायरिंग से पुलिसकर्मी दहशत में आ गए और जान बचाने के लिए इधर-उधर छिप गए। इसका फायदा उठाकर रेत माफिया पुलिस के कब्जे से सात ट्रैक्टरों, तो ट्रॉली को छीनकर भाग निकले। फायरिंग की सूचना मिलते ही रात में कैलारस, पहाड़गढ़, देवगढ़ और सबलगढ़ थाने की पुलिस टीमें चंबल नदी के घाट पर पहुंची।

Share on Google Plus

click Anonymous

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment