....

सिंधियाा कप के दूसरे दिन जबलपुर लायंस ने भोपाल लैपर्ड्स को 6 विकेट से हराया

 

ग्वालियर : मैन आफ द मैच अर्पित गौड़ (77) की कप्तानी पारी और कनिष्क दुबे (40) की उपयोगी पारी से जबलपुर के शेरों (लायंस) ने ग्राम शंकरपुर में जोरदार दहाड़ लगाकर मध्य प्रदेश लीग 'सिंधिया लीग' में विजयी आगाज किया। उसने अपने पहले लीग मैच में भोपाल लैपर्ड्स को 6 विकेट से हराया। जीत के लिए मिले 174 रनों का लक्ष्य जबलपुर लायंस ने 16.2 ओवर में पा लिया। कनिष्क ने मिहिर हिरवानी की गेंद पर लाग आन पर जोरदार छक्का लगाकर मैच खत्म किया।


ग्वालियर शंकरपुर क्षेत्र में नवनिर्मित श्रीमंत माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में रविवार को एमपी लीग के दूसरे लीग मैच में जबलपुर लायंस के खिलाड़ियों ने गेंद के बाद बल्ले पर जोरदार प्रदर्शन किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी लायंस को कप्तान अर्पित गौड़ और अभिषेक पटेल (14) ने तेज शुरुआत दी। हालांकि, अभिषेक लंबा नहीं खेल सके और अरशद खान को विकेट देकर पवैलियन लौट गए।

Share on Google Plus

click Anonymous

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment