....

उज्जैन सिंहस्थ-2028 में 360 एमवीए बिजली खर्च होने का अनुमान

 

उज्जैन: महाकुंभ सिंहस्थ- 2028 के दौरान उज्जैन में निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने 888 करोड़ 91 लाख रुपये की कार्य योजना शासन को भेजी है। लिखा है कि 2016 के सिंहस्थ में सात करोड़ लोग उज्जैन आए थे। तब मेला 3062 हेक्टेयर जमीन पर लगा था। इस बार मेले में 14 करोड़ लोगों के आने का अनुमान है।


उज्जैन मास्टर प्लान- 2035 के प्रारूप में वर्ष 2016 में अधिसूचित सिंहस्थ क्षेत्र (3062 हेक्टेयर जमीन) 42 प्रतिशत बढ़ाने की संभावना व्यक्त की गई है। इस हिसाब से 2028 के मेले में 360 (शहरी क्षेत्र में 160 और मेला क्षेत्र में 200) मेगा वाेल्ट एम्पीयर (एमवीए) बिजली खर्च होने का अनुमान है।

ये आंकड़ा 1992 में लगे मेले के दरमियान खर्च 51.70 एमवीएम बिजली के मुकाबले 85 प्रतिशत, 2004 में लगे मेले में खर्च 115 एमवीए बिजली की तुलना में 68 प्रतिशत और 2016 में लगे मेले में खर्च 220 एमवीए बिजली की तुलना में 38 प्रतिशत अधिक है।

Share on Google Plus

click vishvas shukla

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment