....

मप्र राज्य सेवा परीक्षा 2021 का रिजल्ट जारी


मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपी पीएससी) ने राज्य सेवा परीक्षा-2021 का परिणाम घोषित कर दिया है। ओबीसी आरक्षण के चलते आयोग ने परिणाम दो भाग में बनाया है, जिसमें 87 प्रतिशत का मुख्य और 13 प्रतिशत प्रावधिक में परिणाम रखा है। 290 में से 246 पदों के लिए उम्मीदवारों की सूची निकाली है।


प्रारंभिक, मुख्य और साक्षात्कार में कुल अंक 1575 रखे गए थे। इसके आधार पर अंकिता पाटकर (942) टॉपर रही हैं। वहीं, टॉप-10 में अमित कुमार सोनी (921.25), पूजा चौहान (920), मनीषा जैन (917.50), प्रियांक मिश्रा (916.25), प्रियल यादव (910.25), आशिमा पटेल (906.50), रितु चौरसिया (905.50), सृजन श्रीवास्तव (903.25), ज्योति राजोरे (902.75) ने जगह बनाई है। टॉप-10 में सात महिला अभ्यर्थियों का चयन हुआ है।

Share on Google Plus

click Anonymous

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment