....

संजू सैमसन की प्लेइंग 11 में हो सकती है वापसी

 

आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के 25वें मुकाबले में भारतीय टीम का सामना यूएसए से होगा। इस मुकाबले में जीतने वाली टीम को सुपर 8 की टिकट मिलेगी। भारत और अमेरिका ने अब तक 2-2 मैच खेले हैं और किसी ने कोई मैच नहीं गंवाया है। टीम इंडिया ने भले ही दोनों मैच जीते हैं लेकिन उनकी मीडिल ऑर्डर बैटिंग अब तक फ्लॉप रही है। ऐसे में अमेरिका के खिलाफ मुकाबले में टीम इंडिया में दो बदलाव संभव लग रहे हैं। टीम इंडिया इस मैच को जीतकर सुपर 8 में अपना जगह पक्का करना चाहेगी। यह मैच अमेरिका में 12 जून को सुबह 10.30 बजे शुरू होगा और भारत में इस मैच को रात 8 बजे से देख सकते हैं।


न्यूयॉर्क के नासाउ कांउटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 12 जून को सुबह 10.30 बजे से भारत और अमेरिका की टीमें आमने सामने होंगी। भारत में यह मैच रात को 8 बजे से देखा जा सकता है और शाम 7.30 बजे टॉस होगा। इस मैच के लिए भारतीय टीम में दो बदलाव हो सकते हैं। मीडिल ऑर्डर में खराब बल्लेबाजी से जूझ रही भारतीय टीम की प्लेइंग 11 में संजू सैमसन (Sanju Samson) और कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को शामिल किया जा सकता है। इनकी जगह शिवम दुबे (Shuvam Dube) और रवींद्र जड़ेजा (Ravindra Jadeja) या अक्षर पटेल (Axar Patel) को बाहर किया जा सकता है।


Share on Google Plus

click vishvas shukla

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment