....

रतलाम के सीएम राइज ने दुनिया के टॉप 10 स्कूलों में बनाई जगह

 

मध्यप्रदेश के किसी सरकारी स्कूल ने पहली बार देश ही नहीं, विश्व के 100 देशों के स्कूलों के साथ प्रतिस्पर्धा करते हुए उन्हें पछाड़ दिया है। यह है- रतलाम जिले में बिनोबा नगर स्थित सीएम राइज स्कूल। द वल्डर्स बेस्ट स्कूल प्राइज- 2024 में टॉप-10 स्कूलों में चौथा स्थान हासिल किया है। स्कूलों के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठित शिक्षा पुरस्कारों में शामिल इस पुरस्कार के लिए प्रतियोगिता हर साल यूएसए की प्रतिष्ठित संस्था- टी फार एजुकेशन आयोजित करती है।


पुरस्कारों की घोषणा यूएसए से लाइव कॉन्फ्रेंस में गुरुवार को की गई, जिसे प्रदेश सरकार, शिक्षा विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ विनोबा नगर स्थित सीएम राइज स्कूल में भी एलईडी लगाकर देखा गया। प्रतियोगिता में विश्व के 100 देशों के हजारों स्कूलों के बीच 5 अलग-अलग श्रेणियों- सामुदायिक सहभागिता, पर्यावरणीय सक्रियता, रचनात्मकता, विपरीत परिस्थितियों में सफलता और स्वस्थ कार्य शैली में इस पुरस्कार लिए स्कूलों को चुना जाता है।

Share on Google Plus

click Anonymous

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment