....

PM मोदी बने सबसे अधिक दिनों तक सत्ता में रहने वाले गैर कांग्रेसी प्रधानमंत्री

 

भारतीय जनता पार्टी का शीर्ष नेतृत्व अक्सर ये दावा करता है कि बीजेपी विश्व की सबसे बड़ी राजनैतिक पार्टी है। और आज अगर वो इस मुकाम पर पहुंच पाए हैं तो वह किसी और की नहीं बल्कि प्रधानमंत्री मोदी की वजह से संभव हो पाया है। बीजेपी का ये दांवा कुछ हद तक सही भी है। क्योंकि 2014 में पार्टी के चुनाव प्रचार की कमान जब प्रधानमंत्री मोदी के हाथों में आई तो लोकसभा चुनाव के नतीजे बीजेपी और कांग्रेस दोनों के लिए ऐतिहासिक रहे, एक का अब तक का सबसे अच्छा प्रदर्शन और दूसरे का सबसे खराब प्रदर्शन। 


2019 में बीजेपी ने तोड़ा खुद का रिकॉर्ड

भाजपा ने 282 सीटों के साथ पूर्ण बहुमत हासिल कर स्वतंत्र भारत के 67 साल के इतिहास में जादुई संख्या को पार करने वाली पहली गैर-कांग्रेसी पार्टी बनकर इतिहास रच दिया। इसने उत्तर प्रदेश में अपनी सबसे बड़ी छाप छोड़ी। 2009 के चुनाव में यूपी में केवल दस सीटें जीतने वाली पार्टी ने 2014 में 80 में से 71 सीटें हासिल कीं। वहीं कांग्रेस अपने निचले स्तर पर पहुंच गई। इसके बाद 2019 में हुए आम चुनाव में बीजेपी ने अपने ही रिकॉर्ड को तोड़कर 303 सीटें जीती और NDA गठबंधन 353 सीटें जीतकर लगातार दूसरी बार सत्ता में पहुंचा।

Share on Google Plus

click vishvas shukla

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment